Importance of SEO In Hindi
गूगल सर्च आजकल एक आदत सी बन गई है कुछ भी चाहिये गूगल कर लो, और जो कुछ चाहिए उस पर आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खर्च करेंगें ही, स्वाभाविक है ।
अच्छा कितने पेज देखते हैं गूगल के , अधिकतम शुरू के 2 य 4 पेज उससे आगे अक्सर नहीं जाते ।
अब अगर आपकी वेबसाइट आपके प्रोडक्ट या सर्विस केटेगरी में गूगल के फर्स्ट 3 पेज पर नहीं शो होती है तो वेबसाइट शो पीस ही तो हुई
मेरी भाषा में कहूँ तो नॉन परफार्मिंग एसेट, आखिर मार्केटिंग और सेल्स के लिए किया गया कोई भी खर्चा आप करते हैं तो वो एसेट की तरह आपको लगातार रिटर्न्स देते हैं और अगर वो नहीं दे रहे हैं लेकिन आप डिजिटल सेल्स करना चाहते हैं तो हुई ना शो पीस / डब्बा या नॉन परफार्मिंग एसेट ?
कोविड के बाद डिजिटल सेल्स वाले धूम मचा रहे हैं और बाकी की स्थिति तो आपको पता ही है, सुबह से शाम 10 दोस्तों के साथ चाय पीजिए ऐसा लगेगा सारे के सारे महखाने में आपके साथ दर्द बांट रहे हैं, ऐसे में अगर आप दर्द नहीं बाँटना चाहते लेकिन अपना रेवेन्यु बढ़ाना चाहते हैं तो आज ही अपने लोकल बिज़नस के SEO के बारे में सोचिये और जल्दी से अलदी फैसला लिजिये
अब सोचना आपको है कि वेबसाइट नहीं है तो पहले वो बनाएं / बनवाएं और फिर SEO पर अच्छे से ध्यान दें वरना हश्र उम्मीदों से ज्यादा खराब हो सकता है ।
If you want to understand more details about the benefits of website or Importance of SEO In Hindi, you can schedule a call with us 😊
Click Here To Contact Team Brand Chanakya